कुवैत से लौटने के बाद सोमवार को आयोजित हुए रोज़गार मेलों के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे और दी परमानेंट सरकारी नौकरियां
सार
हाल ही में देश के अलग अलग 45 स्थानों पर युवाओं के लिए रोज़गार मेलों का आयोजन किया गया जिसमें चयनित युवाओं को अलग अलग विभागों और मंत्रालयों में नियुक्त किया गया जैसे गृह मंत्रालय, परिवार कल्याण मंत्रालय और डाक , स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा विभाग आदि।
लाइव कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया सबकुछ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकारी नौकरियों में चयनित 71000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए । सोमवार को एक लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि मैं अभी अभी कुवैत से लौटा हु और वहां पर जब में था तो वहां के भारतीय कर्मचारियों से घंटों मुलाकात की छोटे से लेकर बड़े प्रोफेशनल तक से मुलाकात हुई । आगे उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार इस दिशा में पूरा जोर लगा रही है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार हासिल हो सके इसके लिए वह जमकर प्रयास किए जा रहे है ।
“2024 का यह जाता हुआ साल आपको और आपके परिवार को नई खुशियां देते जा रहा है भारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा का भरपूर उपयोग हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है ” आगे मोदी ने कहा कि रोजगार मेलो के जरिए हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे है ।पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है ।
इस बार के रोजगार मेला की क्या रही खासियत
- बार के इस रोजगार मेले की खासियत यह थी कि इन 71000 नियुक्तियों में से 20901 (29.2%) ओबीसी समाज में की जा रही है इसके अतिरिक्त इन नियुक्तियों में से 11355 नियुक्तियां अर्थात 15.8 प्रतिशत नियुक्तियां अनुसूचित जाति के वर्ग के लिए है और 6862 नियुक्तियां अर्थात 9.59 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए थी ।
- इसी तरह अगर बैकलॉग वेकेंसी को देखा जाए तो जिनका ताल्लुक भी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग से है उनकी संख्या 4 लाख तक पहुंच गई है ।इस रोजगार मेले की खास बात यह भी थी कि 71000 में से 50 हजार नियुक्तियां पैरा मिलिट्री फोर्सेज में की जा रही और उन 50 हजार में से 4850 नियुक्तियां महिलाओं की है।
दूसरे तरीकों से भी उपलब्ध हो रहा है रोजगार
आगे बताया कि बीते 1 से 1.5 में हमारी सरकार ने 10 लाख युवाओं को पक्की नौकरी दी है । चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी जी कहा कि जब सरका ने इथेनॉल की ब्लेंडिंग 20% तक बढ़ाने की कोशिश की तब किसानों की मदद तो हुई ही थी साथ ही शुगर सेक्टर में नई नौकरियों का सर्जन भी हुआ । आगे बताया कि जब 9000 के करीब FPO बनाए गए तो इससे किसानों को नया बाजार बनाने में मदद मिली और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बने । अन्न भंडारण बनाने की योजना भी आज बड़ी संख्या में रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध करवाएगी।
बीमा सखी योजना
आगे उन्होंने अपने भाषण में बताया कि सरकार ने कुछ दिन पहले बीमा सखी योजना शुरू की थी जिसमें सरकार का लक्ष्य देश के हर नागरिक को बीमा सुरक्षा से जोड़ना है , इस योजना से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे । आगे उन्होंने कहा कि चाहे ड्रोन दीदी अभियान हो , लखपति दीदी अभियान हो या बैंक सखी अभियान हो यह सभी प्रयास कृषि क्षेत्र में रोज़गार के अनगिनत नए अवसर उपलब्ध करा रहे हैं
Sunil Puri is a passionate content writer and blogger who transforms ideas into captivating narratives. Specializing in SEO-driven content, he crafts blogs, articles, and advertising copy that inspire action, drive traffic, and enhance brand visibility