How to start paper plate and bowl manufacturing business | पेपर प्लेट और कटोरा निर्माण व्यवसाय कैसे शुरू करें

अगर आप भी सोच रहे है paper plate and bowl manufacturing के business को शुरू करने के बारे में लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसका खर्चा कितना आएगा , इसकी मशीन कहां से मिलेगी और इससे मुनाफा कितना होगा ? तो चिंता की कोई बात नहीं है इस आर्टिकल में हम इन्हीं टॉपिक्स पर बात करेंगे ।

जिसमें बताया जाएगा कि इसे शुरू करने के लिए आपको कितनी जगह चाहिए होगी , आपको मशीन कितने रुपए तक मिल जाएगी , रॉ मैटेरिया कहां से मिलेगा और आखिरकार प्रॉफिट कितना होगा ।

Space Requirement for paper plate and bowl manufacturing business

किसी भी बिज़नस को शुरू करने के लिए सबसे ज़रूरी चीज होती है जगह, जहां पर से हम अपने बिज़नस का शुभारंभ करते है , पेपर प्लेट और पेपर के कटोरे को मैन्युफैक्चर करने के लिए हमे सिर्फ एक 10×12 का कमरा चाहिए जिसमें हम अपनी एक मशीन को लगा सकते है , क्योंकि इन्हें मैन्युफैक्चर करने के लिए जो मशीन लगेगी उसकी साइज कुछ 6×2×5 होगी जो कि एक छोटे से कमर में बड़े आराम से आ जाएगी ।

Electricity requirment for paper plate and bowl manufacturing machine

आमतौर पर इस मशीन के अंदर .5 HP से 1 HP की सिंगल फेस की मशीन लगती है साथ ही कुछ हीटर होते है जिनसे हम दौना या थाली बनाते है इन सभी को मिलाकर जो बिजली खपत आती है वो है एक यूनिट प्रति घंटा यानी कि घर की बिजली से आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

How much we can manufacture paper plate and bowl in a day

अगर औसतन देखा जाए तो एक अच्छी मशीन से आप 10 घंटे में 24 से 25 हज़ार तक piece बना सकते है

Investment for Paper plate and bowl manufacturing business

1. Machine cost: मार्केट में 40000 से 50000 रुपए की क़ीमत में एक अच्छी ब्रांड की मशीन मिल जाएगी

2. Raw material: इस बिज़नेस की एक अच्छी शुरुआत के लिए हम कम से कम एक महीने का रॉ मटेरियल स्टॉक में रख सकते है जो 38₹ से 45₹ प्रति kg की rate में मिल जाएगा , एक महीने का अगर इसे जोड़ा जाए तो यह 25 k से 30 k तक का पड़ेगा।

How to buy a paper plate and bowl manufacturing Machine

आप इस मशीन को इंडियामार्ट से खरीद सकते है जहां पर आपको बड़े बड़े सेलर मिल जाएंगे वो भी आसानी से ।

How much we can make profit from paper plate and bowl manufacturing business

सबसे बड़ा प्वाइंट यही है कि हम इस बिजनेस से आखिर कितना प्रॉफिट बना सकते है , तो मान लिजिए हम दोना बनाते है तो एक किलो कागज(45₹/kg ) से 500 दौना बनाते है।

तो हमे 9₹ के 100 दोने मिल रहे है और इन पर मार्केटिंग , बिजली,और मेहनत को जोड़ दिया जाता है तो 3₹ की कीमत 100 piece पर बढ़ जाती हैं यानी कि 12 ₹ में 100 दौना बन रहे है और अगर मार्केट में देखा जाए तो यह 100 दौने 20₹ से 25₹ में बिकेगा , यानी कि सिर्फ दोने पर 20 से 25 प्रतिशत नेट प्रॉफिट मिल रहा है, वहीं अगर यही प्लेट पर देखा जाए तो प्रॉफिट प्रतिशत बढ़ जाता है ।

Where to sell paper plate and paper bowl

इनको बेचने के लिए 4 से 5 किलोमीटर के दायरे में आपको पानी पूरी वाले से लेकर हलवाई तक से आप को आपको बात करनी होगी , क्योंकि आज कल डिस्पोजल प्लेट्स का काफी ट्रेंड्स बढ़ चुका है , हर छोटे बड़े फंक्शन में इनकी डिमांड रहती है ।

License for paper plate and bowl manufacturing business

कोई भी आदमी जब अपना बिज़नेस शुरू करता है तो वो सोचता है कि सरकार के नियम कायदे क्या है और क्या मुझे GST के नंबर लेने पड़ेंगे या नहीं, या फिर किसी लाइसेंस या क्लियरेंस की कोई जरूरत है या नहीं है ? तो आपको बता दे कि 40 लाख टर्नओवर तक आपको GST no. लेने की कोई जरूरत नहीं है ,और न ही इस बिजनेस के लिए कोई पॉल्यूशन सर्टिफिकेट चाहिए ।

Sunil Puri

Sunil Puri is a passionate content writer and blogger who transforms ideas into captivating narratives. Specializing in SEO-driven content, he crafts blogs, articles, and advertising copy that inspire action, drive traffic, and enhance brand visibility

Leave a Comment