यह आर्टिकल एक ऐसे व्यवसाय के शुरू करने के बारे में है जिसमें आप 30 ₹ से 40 ₹ के प्रॉडक्ट को खरीद के 300₹ से 400 ₹ तक ऑफलाइन सीधा ग्राहकों को बेच सकते हैं।
आज के दौर में हर कोई चाहता है कि वह आर्थिक रूप से मज़बूत हो ताकि अपनी और अपने अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके। आर्थिक रूप से सक्षम होने के लिए आप या तो अपना व्यवसाय करेंगे या कोई सरकारी नौकरी लेकिन बढ़ती हुए जनसंख्या को देख के यही लगता है कि सरकारी नौकरी में अब इतनी वो संभावना नहीं रही है , इसलिए हमें व्यवसाय की दुनिया में जरुर उतरना चाहिए।
अब कुछ लोग यह सोच रहे होंगे कि हमें अपना व्यवसाय शुरु करने के लिए बहुत ज्यादा पैसा चाहिए होगा जिससे हम कुछ प्रॉडक्ट मैन्युफैक्चर कर सके और उन्हें बेच सके , लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है । इस आर्टिकल में एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बताया गया है जिसमें अगर आप थोड़ी सी मेहनत करते हो तो सफलता की नयी ऊंचाइयों को छू सकते हो ।दरअसल इस व्यवसाय में आपको सेफ्टी शूज और सेफ्टी ग्लव्स को बेचना होगा ।
अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह दोनों प्रॉडक्ट आप लाएंगे कहा से ? और इसमें आपको मुनाफा कितना होगा ? और सबसे बड़ी तो यह है कि इनको बेचेंगे कहा ? तो चिंता की कोई बात नहीं इन सब का जवाब आपको धीरे धीरे मिल जाएगा जो कुछ इस प्रकार है –
(1) सबसे पहले तो उदाहरण के लिए आपको अपने फोन से इंडियामार्ट पर सर्च करना है Allen cooper shoes ( जो कि सेफ्टी के लिहाज से अच्छे माने जाते है और इनमें थोड़ा स्पोर्टी लुक भी नज़र आता है ) इंडियामार्ट पर आप देखोगे इसके एक जोड़े की क़ीमत करीब 1099 ₹ है , वहीं अगर आप इन्हीं शूज़ को फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी वेबसाइट पर सर्च करोगे तो इनकी क़ीमत 1750 ₹ कुछ दिखाई देगी यानी कि लगभग 650 ₹ ज्यादा । अब यहां फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से तुलना इसलिए की गई क्योंकि जब भी हम किसी दुकान से कोई सामान खरीदते है तो सबसे पहले हम उनकी कीमत अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी ऐप पर भरोसा दिखाते है

(2) ठीक इसी तरह जब आप सेफ़्टी ग्लव्स को भी इंडियामार्ट पर सर्च करते है तो यह 50 ₹ से 75 ₹ के बीच मिल जाता है वहीं जब उसे फ्लिपकार्ट या अमेजॉन पर सर्च करते है तो यह 300 ₹ से 350₹ आस पास मिलता है यानी कि 200 ₹ से 250 ₹ का अंतर ।

(3 ) अब यह तो हो गया कि हमे प्रॉडक्ट तो इंडियामार्ट से मिल जाएगा लेकिन अब इसे बेचेंगे किसको ? तो इन दोनों प्रॉडक्ट को बेचने के लिए आपको अपने आस पास ऐसी जगहों के बारे में पता करनी होगी जहां कंस्ट्रक्शन या इंडस्ट्रियल कार्य हो रहा हो क्योंकि वहां पर इनकी डिमांड रहती है ।
(4) अब इसको बेचना कैसे है ? इसके लिए आप को एक नीले रंग का शर्ट और एक काली पेंट लेनी होगी जिससे लगने लग जाए कि इस शख्स को किसी कंपनी ने भेजा हो, इसके बाद एक फर्जी विजिटिंग कार्ड बनवाना होगा जो किसी भी फोटोकॉपी की दुकान पर से बन जाएगा इससे ग्राहकों को विश्वास हो जाएगा।
(5) आपका लुक जितना ज्यादा अट्रैक्टिव होगा और जितना अच्छा आप बार्गेनिंग करोगे उतना ही ज्यादा आपका प्रॉडक्ट बिकेगा, अब इन प्रोडक्ट्स के बारे में सीधे वर्कर्स से बात नहीं करनी है बल्कि इंडस्ट्री के मैनेजर या कंस्ट्रक्शन साइट्स के मैनेजर से बात करनी होगी जिसमें आपको इसकी कीमत फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से 100 – 50 ₹ सस्ती बतानी है ताकि आपकी एक बार डील कन्फर्म हो जाए
(6) दस में से एक भी डील अगर आपकी सफल रही तो आपको यह दोनों प्रॉडक्ट थोक में बेचने को मिल जाएंगे जिससे शुरू में ही आपको मोटा मुनाफा हो जाएगा और फ़िर धीरे धीरे जैसे जैसे आपका यह व्यवसाय ग्रोथ करना शुरू हो जाए वैसे वैसे आप अपनी लिस्ट में कुछ और प्रॉडक्ट जोड़ सकते हो।
Sunil Puri is a passionate content writer and blogger who transforms ideas into captivating narratives. Specializing in SEO-driven content, he crafts blogs, articles, and advertising copy that inspire action, drive traffic, and enhance brand visibility