भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां पर कृषि से रिलेटेड कोई भी बिजनेस हमेशा फायदेमंद साबित होता है । अगर आप भी किसी गांव में रहते है या किसी गांव से संबंध रखते है तो आप Tractor rice mill का एक पोर्टेबल बिजनेस शुरू करके रोजाना के 5 हज़ार रुपए तक कमा सकते है ।
यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें न केवल आपको आर्थिक रूप से फायदा होता है बल्कि गांव के किसानों को भी इससे मदद मिलती है क्योंकि इससे उन्हें अपने गांव में ही पोर्टेबल मील मिल जाती है । इस आर्टिकल में हम इस बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी जुटाने की कोशिश करेंगे जैसे ट्रैक्टर राइस मील क्या है , इसको कैसे शुरू करे , कितना निवेश लगेगा और कितना मुनाफा होगा ।
क्या है Tractor rice mill
Tractor rice mill एक प्रकार की छोटी चावल प्रोसेसिंग यूनिट है । इस मील को ट्रैक्टर जैसे किसी कृषि उपकरण से जोड़ कर चलाया जा सकता है । इस मशीन के द्वारा धान को पॉलिश्ड करके साफ चावल प्राप्त किए जाते है , इसका उपयोग मुख्य रूप से मध्यम व्यावसायिक किसानों के द्वारा किया जाता है ।

Copyright ©️ : to the respective owner
इस मील की खासियत यह है कि आकर में छोटी होने की वजह से इसे कहीं पर भी लगाया जा सकता है पोर्टेबल होने के साथ ही यह मील बड़े मीलों की तुलना में बहुत ही कम लागत में उपलब्ध हो जाती है । यह मील बिजली और डीजल दोनों से संचालित हो सकती है जिससे इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है । सरल रखरखाव के साथ ही इसको चलाने के लिए किसी विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं रहती है ।
Read also : स्टूडेंट के लिए 2025 में सबसे बेस्ट पार्ट टाइम जॉब
ट्रैक्टर राइस मील बिजनेस शुरू करने के लिए लागत
ट्रैक्टर राइस मील का बिजनेस शुरु करने में अगर लागत की बात करे तो , इस बिजनेस में मुख्य उपकरण राइस मील और ट्रैक्टर है । अगर आपके पास आपका खुद का ट्रैक्टर है तो इसमें आपकी ट्रैक्टर की लागत बच जाएगी इसके अलावा राइस मील ₹2 लाख से ₹3 लाख तक कीमत की अच्छी गुणवत्ता वाली राइस मील मार्केट से मिल जाएगी ।
अगर आपके पास खुद का ट्रैक्टर नहीं है तो आप या तो इसे किराए पर ला सकते है या कोई पुराना या नया ट्रैक्टर खरीद सकते है जिसकी लगत ₹5 लाख ₹6 लाख तक आ सकती है । कुल मिलाकर अगर सिर्फ उपकरण की लागत देखे तो अगर आपका खुद का ट्रैक्टर नहीं है तो लागत ₹7 लाख से ₹8 लाख आयेगी । लेकिन अगर आपके पास आपका खुद का ट्रैक्टर है तो लागत सिर्फ राइस मिल की आएगी ।
इसके अलावा दूसरे खर्च की बात करे तो rice mill को चलाने के लिए डीजल की जरूरत पड़ती है जो ट्रैक्टर के अलग अलग माइलेज पर निर्भर करती है । इस बिजनेस में ध्यान रखना जरूरी है कि आप इस बिजनेस को वही शुरू करे जहां आस पास चावल की खेती होती हो या धान की मंडी लगी हो ताकि आपको ग्राहक आसानी से मिल जाए।
ट्रैक्टर राइस मील से मुनाफा
ट्रैक्टर राइस मील एक ऐसा पोर्टेबल बिजनेस है जिसमें आप महीने के लाखों रुपए बना सकते है । इसके प्रॉफिट को समझने के लिए मान लिजिए इसमें प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर का औसत माइलेज 4 लीटर प्रति घंटा है और आपका ट्रैक्टर 10 घंटे चल गया तो 40 लीटर डीजल की खपत हो गई ।
Read also : तीन टिप्स में पता करे 2025 में कौनसा बिजनेस आपके लिए सबसे बेस्ट साबित होगा
मार्केट रेट के हिसाब से से 40 लीटर डीजल के ₹4000 मान लेते है , साथ ही एक हेल्पर का एक दिन का खर्च ₹500 और अन्य मेंटनेंस ₹500 मान लेते है कुल मिलाकर 10 घंटे राइस मील चलने पर ₹5000 का खर्च आता है और अब आप मान लिजिए आप रोज एक टन माल की पॉलिशिंग करते है और ₹10 प्रति kg पॉलिशिंग का चार्ज करते है तो रोजाना के ₹10000 की आमदनी होती है जिसमें से ₹5000 डीजल और अन्य खर्च को घटा दे तो नेट प्रॉफिट ₹5000/day होता है यानी कि महीने के ₹1.5 लाख तक कमाई आप बड़े आराम से कर सकते है ।
बिजनेस के लिए लाइसेंस
अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर करते है तो आपको सिर्फ बिजनेस रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिए आपको जिले के उद्योग विभाग से संपर्क करना होगा । लेकिन अगर आप चावल मैन्युफैक्चरिंग करके बड़े लेवल पर ऑनलाइन सेलिंग करना चाहते है तो आपको फूड रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा यानी FSSAI लाइसेंस लेना होगा ।

Top 10 Manufacturing Business Ideas in India for 2025: High-Growth Opportunities Unveiled

Startup Mahakumbh 2025: A Grand Celebration of India’s Innovation

CSK’s Bold Strategy Fails as MI Set 156 in IPL 2025 Clash at Chepauk

Tata Nexon Red Dark Edition: बेहतरीन माइलेज और जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत की पहली टर्बो-CNG SUV

BSNL की सिम खरीद लो : इन शहरों में लगेंगे हाइस्पीड मोबाइल टॉवर

BSNL यूजर्स को झटका! 10 फरवरी से बंद हो रहे ये 3 पॉपुलर रिचार्ज प्लान, जानें डिटेल्स

BSNL ने शुरू किया सस्ता Recharge Plan – मात्र ₹99 में अनलिमिटेड कॉलिंग!

Tata Sumo 2025: नए लुक, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज के साथ लौट रहा है SUV का बादशाह

Tata New Timero 2025: कम क़ीमत में मिलेंगे अनेक फीचर्स, टाटा की यह नई एसयूवी मचाएगी धमाल
Sunil Puri is a passionate content writer and blogger who transforms ideas into captivating narratives. Specializing in SEO-driven content, he crafts blogs, articles, and advertising copy that inspire action, drive traffic, and enhance brand visibility