BSNL यूजर्स को झटका! 10 फरवरी से बंद हो रहे ये 3 पॉपुलर रिचार्ज प्लान, जानें डिटेल्स

अगर आप भी BSNL की सिमकार्ड को use करते है या फिर भविष्य में खरीदने वाले है , तो यह ख़बर आपके लिए सबसे जरूरी है ! सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अगले महीने यानी कि फ़रवरी में अपने तीन बड़े रिचार्ज प्लान को बंद करने जा रही है। इन प्लान्स में पहले यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ कई शानदार बेनेफिट्स मिलते थे लेकिन अब ये बंद होने होने वाले है ।

रिपोर्ट्स के माने तो , 10 फरवरी 2025 से BSNL अपने 201 रुपये, 797 रुपये और 2,999 रुपये वाले प्लान को बंद कर देगी । हालांकि कंपनी ने इन रिचार्ज प्लांस के बदले दूरी रिचार्ज प्लान के विकल्प भी दे रखे है । तो आइए जानते हैं कि जिन प्लान को कंपनी बंद कर रही है उनकी खासियत क्या है और हमारे पास दूसरे कौनसे विकल्प बचते है जो हमें इंटरनेट का अच्छा अनुभव दे सकते है ।

कौनसे प्लान बंद किए BSNL ने

PlansValidityData CallingSMS
₹20190 days6 GB300 MinutesNot available
₹797300 Days2 GB/day
(पहले 60 दिनों के लिए)
Unlimited 100/day
₹2,999365 days / 1 year3 GB/dayUnlimited100/day

BSNL के यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छे थे जो एक साल भर रिचार्ज करवाकर चिंता मुक्त होके इंटरनेट के मज़े लेना चाहते थे । ₹797 वाले प्लान में यूजर को पहले 60 दिनों के लिए ही 2 जीबी का डेटा रोजाना मिलता है 60 दिन के बाद यूजर को केवल कॉलिंग की ही सुविधा मिलती है । वही ₹2,999 वाले प्लान में पूरे साल तक 3 जीबी डेटा रोजाना मिलता है साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना के 100 sms भी मिलते है । हालांकि 10 फरवरी तक सारे BSNL यूजर्स इन प्लांस का लुत्फ़ उठा सकते है ।

BSNL ने लॉन्च किए यह नए प्लान

BSNL ने इनके बदले में दो कॉलिंग प्लान को लॉन्च किया है । ₹99 और ₹439 का , यह प्लान डाटा यूजर के लिए नहीं है । अगर आप BSNL की सिमकार्ड को सेकेंडरी सिमकार्ड के रूप में इस्तेमाल करते है तो यह दोनों प्लान आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकते है ।

PlansValidityData CallingSMS
₹9917 daysNone Unlimited Not available
₹43990 DaysNoneUnlimited 300 per pack

BSNL यूजर्स को क्या करना चाहिए?

अगर आप BSNL के एक्टिव यूज़र है और इन प्लान्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें यह प्लान केवल 10 फ़रवरी तक ही मान्य है । 10 फरवरी तक आप इनका जमकर इस्तेमाल कर सकते है । इसके अलावा आप BSNL के दूसरे प्लांस को भी देख सकते है जहां आपको सस्ती दरों में बेहतरीन प्लान देखने को मिल सकते है ।

हालांकि BSNL की तरफ से यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इन प्लान के बदले कंपनी कौनसे नए प्लान लाएगी , लेकिन तब तक आप 10 फरवरी तक इन प्लांस के मज़े ले सकते है ।

Sunil Puri

Sunil Puri is a passionate content writer and blogger who transforms ideas into captivating narratives. Specializing in SEO-driven content, he crafts blogs, articles, and advertising copy that inspire action, drive traffic, and enhance brand visibility

Leave a Comment