केमिकल हर इंडस्ट्रियल प्रोसेस का एक अहम हिस्सा होता है । किसी भी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में किसी न किसी केमिकल का प्रयोग जरूर होता है यह केमिकल उन मैन्युफैक्चरिंग प्रॉडक्ट को प्रभावी बनाता है । इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 chemical business के बारे में बताएंगे जो आपको भविष्य में एक अच्छी ग्रोथ के साथ मुनाफा भी दे सकते है।
इनका बिजनेस आपको एक सफल उद्योगपति बना सकता है क्योंकि इन केमिकल की आज भी मांग बहुत अधिक बढ़ती जा रही है । अगर आप भी 2025 में एक अपना सफल व्यवसाय करना चाहते है तो आप इन 5 chemical business में अपना भाग्य आजमा सकते है।
यह है 5 chemical business जो आपको सफल बना सकते हैं
ब्लीचिंग अर्थ मैन्युफैक्चरिंग ( Bleaching Earth chemical business)
इस केमिकल का मुख्य रूप से प्रयोग ऑयल को रिफाइन करने और पानी को शुद्ध करने वाली इंडस्ट्रीज करती है । यह केमिकल वसा ऑयल और इंडस्ट्रियल लिक्विड्स को शुद्ध बनाता है जिसके कारण इसकी डिमांड रोजाना बढ़ती जा रही है । अगर इसके मार्केट वैल्यू की बात करें तो 2023 में इसकी ग्लोबल मार्केट वैल्यू $ 2.5 बिलियन डॉलर थी जो बढ़ते हुए 2030 तक इसकी ग्लोबल मार्केट वैल्यू $ 3.6 बिलियन डॉलर (CAGR 4.5%) होने की उम्मीद है ।
भारत में भी ब्लीचिंग अर्थ का बिजनेस बढ़ रहा है खासकर ऑयल रिफाइनिंग और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज में । भारत में Basf India और Clariant chemical दो जानी मानी केमिकल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज है ।
इस केमिकल को बनाने के लिए मुख्य रूप से कच्चे माल के रूप में Lime और Chlorine का उपयोग होता है जो मार्केट में बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाता है ।
एक्टिवेटेड कार्बन प्रोडक्शन (Activated carbon chemical business)
एक्टिवेटेड कार्बन (activated carbon) का मुख्य रूप से प्रयोग हवा और पानी को शुद्ध करने के लिए किया जाता है । यह हवा और पानी में से औद्योगिक अशुद्धियों को दूर करता है और पर्यावरण प्रदूषण को कम करता है । इस केमिकल का 2023 में ग्लोबल मार्केट वैल्यू $8 बिलियन डॉलर था जो cagr 6.8 % की दर से 2030 तक $12 बिलियन डॉलर होने की संभावना है।
Read also: गांव में शुरू करे यह छोटा सा Tractor rice mill बिज़नेस जो देगा लाखों का प्रॉफिट ।
भारत में पानी को शुद्ध करने में , खाद्य और पेय पदार्थों में और केमिकल इंडस्ट्रीज में एक्टिवेटेड कार्बन की मांग लगातार बढ़ रही है । सागर कार्बन और राज कार्बन जैसी कंपनियां एक्टिवेटेड कार्बन का भारत में प्रोडक्शन करती है ।
कास्टिक सोडा मैन्युफैक्चरिंग (caustic soda chemical business )
कास्टिक सोडा एक बहुमुखी केमिकल है जिसका प्रयोग साबुन बनाने टेक्सटाइल उद्योगों में और पेट्रोलियम रिफाइनिंग में होता है जिसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है । भारत की कास्टिक सोडा उत्पादन क्षमता 25 लाख मीट्रिक टन पहुंच गई है और ग्लोबल मार्केट 2023 में $21 बिलियन डॉलर था जिसमें भारत का शेयर सबसे बड़ा था ।
कास्टिक सोडा की डिमांड टेक्सटाइल और केमिकल इंडस्ट्रीज में जबरदस्त बढ़ रही हैं । इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए इलेक्ट्रॉयलिस सेल ड्राइंग यूनिट्स और फिल्टरेशन सिस्टम की जरूरत पड़ेगी । अगर आप इस बिजनेस में गुणवत्ता को बरकरार रखते है तो आप आसानी से डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट्स मार्केट में टार्गेट कर सकते है ।
सोडा ऐश प्रोडक्शन
सोडा ऐश का मुख्य रूप से प्रयोग ग्लास मैन्युफैक्चरिंग डिटर्जेंट और टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में होता है। सोडा ऐश एक उच्च डिमांड वाला प्रॉडक्ट है जो ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ा हुआ है । अगर इसकी मार्केट वैल्यू की बात करे तो 2023 में इसकी ग्लोबल मार्केट वैल्यू $20 बिलियन डॉलर थी और 2030 तक इसकी मार्केट वैल्यू $25 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है । सोडा ऐश प्रोडक्शन में दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर हैं । Tata ltd और Nirma ltd जैसी कम्पनियों का इस सेक्टर में बड़ा योगदान है ।
इस बिजनेस के सेटअप के लिए ऐश रिएक्टर फर्नेसेज और स्टोरेज रिएक्टर की जरूरत पड़ेगी । यह बिजनेस आसानी से ग्रो वाले बिजनेस में से एक है और इसमें प्रयोग होने वाले कच्चे माल भी आसानी से मार्केट में उपलब्ध हो जाते है ।
मेथीलानीलाइन प्रोडक्शन
मेथीलानीलाइन एक केमिकल इंटरमीडिएट की तरह होता है जिसका प्रयोग डाई मैन्युफैक्चरिंग रबर इंडस्ट्रीज और फार्मास्युटिकल्स में होता है । मेथीलानीलाइन औद्योगिक कार्यों के लिए एक अहम हिस्सा है। अगर इसके मार्केट वैल्यू की बात करें तो इसकी ग्लोबल मार्केट वैल्यू $5 बिलियन डॉलर पहुंच चुकी है और 2030 इसकी ग्लोबल मार्केट वैल्यू $6 बिलियन डॉलर पहुंचने की उम्मीद है ।
भारत में डाई इंडस्ट्रीज और फार्मास्युटिकल में इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है । इसके उत्पादन के लिए आपको इसके रिएक्टर और फिल्टरेशन यूनिट्स की जरूरत पड़ेगी । अगर इसकी गुणवत्ता और क़ीमत पर ध्यान देते है तो यह बिज़नेस आपको नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है ।
तो यह थे 5 chemical business ideas जो आने वाले समय में भारत के इंडस्ट्रियल सेक्टर में अपना एक अहम हिस्सा रखेंगे । अगर आप इनमें से किसी भी बिजनेस को करना चाहते हैं तो उस बिजनेस से जुड़ी सारी अहम जानकारियां जुटाए और उस बिजनेस से जुड़ी सारी संभावनाओं को भी समझ ले ताकि आप इसके लिए अपने आप को अच्छे से तैयार सको ।
ये बिज़नेस बढ़ते बाजारों की जरूरतों को पूरा करते हैं और किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए उपयुक्त हैं जो एक बड़े पैमाने पर और लाभदायक बिजनेस कोशुरू करना चाहता है।
Sunil Puri is a passionate content writer and blogger who transforms ideas into captivating narratives. Specializing in SEO-driven content, he crafts blogs, articles, and advertising copy that inspire action, drive traffic, and enhance brand visibility