T-shirt printing business | टी-शर्ट प्रिंटिंग व्यवसाय कैसे शुरू करें?

वर्तमान समय फैशन और ब्रांड्स का है हर कोई अपने आप को फैशनेबल दिखाना चाहता है, या महंगे ब्रांड्स के प्रॉडक्ट खरीदना चाहता है । इसलिए इन प्रोडक्ट्स की डिमांड भी काफ़ी अधिक रहती है , अगर आपके दिमाग मे इससे जुड़ा कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान है तो इस आर्टिकल में एक ऐसे ही बिजनेस प्लान (T-shirt printing business)के बारे में विस्तार से बताया गया है ।

Which fashion business is best ?

अगर आप फैशन से रिलेटेड कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो t-shirt का बिजनेस सबसे बढ़िया रहेगा । ZARA, PUMA और POLO जैसे ब्रांड्स अपने t-shirt के चलते ही इतने पॉपुलर है । बच्चों से लेकर बूढों तक हर कोई चाहता है कि वह रंग बिरंगे t-shirt पहने इसलिए इस बिजनेस के सफ़ल होने की संभावना काफ़ी अधिक रहती है बशर्ते गुणवत्ता और क़ीमत का सही तालमेल होना चाहिए।

Which type t-shirt business is best ?

अगर देखा जाए तो वर्तमान समय में सिर्फ़ दो तरह के t-shirt की डिमांड काफ़ी अधिक बढ़ रही है सबसे पहला तो round neck t-shirt और दूसरा है over-sized t-shirt , तो इन दोनों तरह के टीशर्ट के बिजनेस के सफ़ल होने की संभावना काफ़ी अधिक है ।

T-shirt making process

जितने भी बड़े ब्रांड्स है उनके बिजनेस की स्ट्रेटजी एक ही जिसे कहते है FDPTP चाहे वो adidas हो , चाहे वो Puma हो या चाहे वो Tommy Hilfiger हो सभी ब्रांड्स टीशर्ट बनाने में इसी फॉर्मूला का प्रयोग कर रहे है जिसका मतलब होता है febric, design, print, tag और pack , इस पुरे फॉर्मूला को स्टेप बाय स्टेप नीचे समझाया गया है

Which t-shirt material is best for business :

Febric; टीशर्ट का कपड़ा यानी उसकी क्वालिटी बहुत बड़ा रोल प्ले करती है , बाज़ार में तीन तरह के febric देखने को मिल जाते है जैसे low, high और medium अगर आप अपने बिजनेस को एक अच्छे ब्रांड के रूप में बढ़ाना चाहते हैं तो low quality के febric को कभी प्रयोग नहीं करना है; कोशिश हो कि हमेशा high quality के febric का प्रयोग करें।

Where to find plain t-shirt ?

टीशर्ट बिजनेस के लिए आपको टीशर्ट मैन्युफैक्चर नहीं करना है क्योंकि पहले से ही गुजरात और बैंगलोर जैसी जगहों पर बड़ी बड़ी मशीनें इनको मैन्युफैक्चर कर रही है , हमें तो बस इनके प्रिंटिंग का बिजनेस करना है इसलिए हमें ज़रूरत होगी बिना प्रिंटिंग के यानी plain t-shirts की , जो हमें इंडियामार्ट की वेबसाइट पर bulk में मिल जाएंगे , इसके लिए इंडियामार्ट की वेबसाइट पर सर्च करना होगा plain t-shirts in bulk तो बहुत से रीसेलर मिल जाएंगे ।

High selling t-shirt colours

वैसे तो टीशर्ट चौदह से पन्द्रह रंग के देखने को मिल जाएंगे लेकिन हमें सिर्फ पांच रंग के प्लेन (बिना प्रिंटिंग) टीशर्ट ही खरीदने है । सबसे पहले Black और white इन दोनों रंगों के टीशर्ट को सबसे पहले खरीदना है फिर Red, blue और yellow

High selling t-shirt size

वैसे तो टीशर्ट अनेकों साइज़ के आते है जैसे S , M, L , XL , XXLऔर XXXL वगैरह लेकिन हमें सिर्फ चार साइज़ में बिजनेस करना है M, L, XL, और XXL , अगर XXL को छोड़ दे तो भी 70% टीशर्ट इन तीन साइज में बिकते है।

Which design is best for t-shirt business

वैसे तो। अनेको डिजाइन है टीशर्ट को प्रिंट करने के लिए लेकिन जो सबसे ज्यादा ट्रेडिंग है वो नीचे दे रखे है –

1. Brand logo: आजकल मार्केट में ब्रांड के logo वाले टीशर्ट काफी ज्यादा बिक रहे है जैसे Starbucks का logo, Mercedes का logo या जैसे BMW का logo

2. Trending Design: हर वक्त दुनियां में कोई न कोई ट्रेडिंग कर रहा होता है जैसे कोई movie, charcter या कोई सेलिब्रिटी जैसे Squid Game और Money heist वेब सीरीज कुछ दिनों पहले काफी ट्रेडिंग रही थी ।

3. Quotes design: आजकल इंग्लिश में पंक्तियां लिखी हुई टीशर्ट भी काफ़ी बिक रही है जैसे Never give up वगैरह।

4. Cartoon design: आजकल कार्टून डिजाइन वाले टीशर्ट भी काफी बिक रहे है जिन्हें हम funky tshirt भी कहते है

5. Font design: फ़ॉन्ट डिज़ाइन जैसे circle , rectangle, text वगैरह।

How to print t-shirt

अपने बिजनेस की शुरुआत के लिए शुरू में टीशर्ट प्रिंट करने के लिए सबसे सस्ता और एक अच्छा तरीका है DTF प्रिंटिंग जिसका 1लाख से 1.5 लाख तक one time खर्चा आता है , इसमें एक प्रिंटर होता है जिससे टीशर्ट पर प्रिंट किया जाता है और फिर उसे एक हीट मशीन में डाला जाता है ताकि टीशर्ट पर डिजाइन पक जाए ।

T-shirt Tag process

टीशर्ट पर टैग का बड़ा रोल होता है अपने बिजनेस के लिए टैग खरीदने के लिए गूगल पर सर्च करे (clothing tag in bulk ) बहुत सारे टैग मिल जाएंगे , pricing tag और normal tag दोनों ख़रीद लेने है pricing tag पर price लिखने के लिए अमेजॉन पर price tag printer नाम की मशीन 500 से 600 रूपय में मिल जाएगी आराम से ।

T-shirt business license

टीशर्ट प्रिंटिंग के लिए लाइसेंस जैसी चीज़ की कोई जरूरत नहीं है बस खुद का GST बिल होना चाहिए।

How to sell T-shirt

वर्तमान समय में अपने प्रॉडक्ट को बेचने के लिए दुकान खोलने का तरीका थोड़ा पुराना हो गया है , आज के समय में आप घर बैठे अपना प्रॉडक्ट बैच सकते है बस कुछ सोशल मीडिया अकाउंट बना के या ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर इन्हें बैच सकते है , आप अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स की भी इसमें मदद ले सकते है।

Influencer marketing

अपने ब्रांड की reach और उसे trustable बनाने के लिए इंस्टाग्राम के influencer के साथ collab कर सकते है या आप barter collab का भी सहारा ले सकते है।

T-shirt business delivery process

इस बिजनेस का सबसे आख़िरी स्टेप है टीशर्ट को ग्राहक तक पहुंचना जिसके लिए आप DTDC या Bluedart जैसी एजेंसीज से कॉन्टैक्ट कर सकते है ।

Sunil Puri

Sunil Puri is a passionate content writer and blogger who transforms ideas into captivating narratives. Specializing in SEO-driven content, he crafts blogs, articles, and advertising copy that inspire action, drive traffic, and enhance brand visibility

Leave a Comment