Nexon Red Dark Edition: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने 27 जनवरी 2025 को अपनी SUV सेगमेंट की पॉपुलर कार Tata Nexon का नया Red Dark Edition लॉन्च किया है। लॉन्च होते ही यह SUV अपने स्टाइलिश ऑल ब्लैक लुक के कारण लोगों की नजरों में आ गई है । टाटा मोटर्स की यह कार भारत की पहली ऐसी कार है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों से दौड़ेगी। यह गाड़ी 1 किलो सीएनजी में 24 किमी तक दौड़ सकती है । इस Dark edition की की शुरुआती कीमत 12.7 लाख रहने वाली हैं जो सेफ्टी के मामले में 5 स्टार ले चुकी है ।
टाटा नेक्सॉन Red Dark Edition अपने Red डार्क एडिशन ऑल-ब्लैक थीम के साथ बेहद शानदार दिखती है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में कंपनी ने काफी कुछ बदलाव किया है । इसके ब्लैक अलॉय व्हील्स, स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप और LED DRLs इस SUV को काफी आकर्षक और मॉडर्न व स्पोर्टी लुक देते हैं। इस रेड डार्क कॉम्पैक्ट एसयूवी में आपको 16-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स और साइड में फेंडर पर ‘DARK’ बैजिंग भी देखने को मिलेगी ।
मुख्य विशेषताएं
- कुल 8 वेरिएंट्स में लॉन्च
- पहली बार इस सेगमेंट में सनरूफ दी गई है
- पेट्रोल डीज़ल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्प के रूप में
- केवल PS वेरिएंट में ड्यूल पेन पैनोरमिक सनरूफ
इससे पहले कंपनी ने पिछले साल Nexon का ICNG वर्जन लॉन्च किया था उस समय इस गाड़ी की कीमत करीबन 9 लाख रुपए रखी गई थी । उसमें चेंज करते हुए कंपनी ने अब रेड डार्क edition को लॉन्च किया है जिसके अलग अलग तीन वेरिएंट्स है क्रिएटिव एस, क्रिएटिव प्लस और फीयरलेस प्लस । इन वेरिएंट्स के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने बदलाव किया है ।
दमदार इंजन और माइलेज
Nexon iCNG Dark Edition में आपको 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया मिलेगा, जो 100 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है वहीं अगर माइलेज की बात करे तो यह एक लीटर पेट्रोल से 17 कम तक दौड़ सकती है जो कि 120 PS की पावर को जेनरेट करता है । वही सीएनजी और डीजल में यह 23 km तक दौड़ सकती है ।
इंटीरियर्स में प्रीमियम टच और स्मार्ट टेक्नोलॉजी
टाटा ने इस बार इस SUV के इंटीरियर में भी Dark Edition की थीम को इंस्टॉल किया है जो इसे एक प्रीमियम क्लास की कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाता है । इसके इंटीरियर को न केवल प्रीमियम बनाया गया बल्कि काफी हाइटेक भी बनाया गया है । इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में आपको हेडरेस्ट पर ‘DARK’ ब्रांडिंग के साथ ऑल-ब्लैक लेदर सीट्स मिलेगी जो कि काफी प्रीमियम वाइब देती है । वही इसके डैशबोर्ड की बात करे तो इसमें आपको 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा । इस गाड़ी में आपको X-फैक्टर टेल लाइट्स और पूरी तरह से कनेक्टेड LED टेललाइट्स भी देखने को मिलेगी जो इसे फ्यूचरिस्टिक टच देती है । फ्रंट साइड में इसका बंपर इसे एक स्पोर्टी लुक प्रदान करता है साथ ही इसकी ब्लैक-आउट नेक्सॉन बैजिंग का क्या ही कहना जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है ।
क्या रहेगी क़ीमत ?
वेरिएंट्स | एक्श शोरूम प्राइस ( लाख रुपए) |
Base Model | 8.99 |
Creative Plus S | 12.70 |
Creative Plus PS | 13.70 |
Fearless Plus PS | 13.70 |
पहली बार इस सेगमेंट में सनरूफ दी गई
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपनी ने पहली बार सनरूफ दिया है । वैसे इसके सिर्फ PS वेरिएंट ही आपको ड्यूल सनरूफ मिलेगी बाकी के वेरिएंट्स की फ़िलहाल जानकारी सामने नहीं आई है । Nexon के महंगे वेरिएंट में आपको अनेक फीचर्स देखने को मिल सकते है जैसे कि बहुत सारी भाषाओं में वॉयस सपोर्ट, LED light पैकेज , climate control, 10.20 इंच का डिजिटल स्क्रीन , वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और रियर एसी वेंट्स वगैरह।
Sunil Puri is a passionate content writer and blogger who transforms ideas into captivating narratives. Specializing in SEO-driven content, he crafts blogs, articles, and advertising copy that inspire action, drive traffic, and enhance brand visibility