Tata Sumo 2025: नए लुक, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज के साथ लौट रहा है SUV का बादशाह

भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट की शुरुआत करने वाली और वर्षों तक लोगों के दिलों पर राज करने वाली Sir Ratan Tata जी की Tata Sumo अब एक बार फिर बाजार में धूम मचाने के लिए लौट रही है । 2025 के इस मॉडल में इसे काफी ज्यादा मॉडर्न लुक दिया गया है । अपने दमदार हाइब्रिड इंजन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ यह कार एक नए अवतार में पेश होगी जो फॉरच्यूनर जैसी बड़ी गाड़ियों के होश उड़ा देगी । टाटा मोटर्स ने अपनी इस SUV में अनेक आधुनिक फीचर्स जोड़े है साथ ही इसका boxy डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस इसे वाकई एक बेहतरीन SUV का रूप देता है ।

Tata Sumo gold 2025 का इंजन और परफॉर्मेंस

Tata मोटर्स ने अपनी इस सूमो गोल्ड 2025 में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 150 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 150 bhp की पॉवर और 350 nm का टॉर्क इस suv को इंजन के मामले में रॉकेट बना देगी । साथ ही यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। जो काफ़ी मज़ेदार और पावरफुल साबित होने वाला है । इस गाड़ी की माइलेज की बात करें तो यह शहरी इलाकों में 15 किमी/लीटर का milage देगी और वहीं हाईवे पर यह सुमो 18 kmpl तक का माइलेज देगी है। टाटा मोटर्स ने इस suv को ऑफ-रोडिंग के लिए सूटेबल बनाने के लिए इसे 210 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ लॉन्च करेगी । जो कि ऑफरोडिंग वालों को एक नया अनुभव प्रदान करेगी ।

डिज़ाइन और स्टाइल

टाटा मोटर्स ने लोगों की नए जमाने के suv डिजाइन की मांग को समझते हुए अपनी इस सूमो गोल्ड को भी एक नया बोल्ड और नया ज़माने वाला लुक प्रदान किया है जो कि दिखने में काफी प्रीमियम नज़र आता है । सूमो गोल्ड के फ्रंट लुक को बेहतर बनाने के लिए इसके फ्रंट ग्रिल को काफी ज्यादा बोल्ड बनाया गया है जहां पर ऊपर की और टाटा की सिग्नेचर LED badging वाली लाइन मिल सकती है , इसके थोड़ा नीचे टाटा का नया लोगो और लोगो के नीचे फिनिशिंग के साथ thar जैसा लुक दिया गया है । आगे में एलईडी हेडलाइट्स और DRL है जो इसे काफी मॉडर्न और बोल्ड लुक देता है ।

वही अगर साइड व्यू की बात करे तो Tata Sumo Gold 2025 का साइड व्यू को काफी डैशिंग और स्पोर्टी बनाया गया है इसमें आपको स्पोर्टी रूफ रेल्स और नए अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते है साथ ही 4×4 की ऑफरोडिंग वाली badging भी देखने को मिल सकती है जो इसके लुक को काफी ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी बनाता है । जिससे आपको कम कीमत में डिफेंडर वाली Vibe महसूस होगी । वही अगर बैक साइड की बात करे तो इसमें आपको एक मज़बूत स्पोर्टी बंपर कंपनी की तरफ़ से दिया जाएगा और LED taillights भी मौजूद है जो इसे एक किलर लुक देती है ।

इंटीरियर और कम्फर्ट

टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों में इंटीरियर और कम्फर्ट पर भी विशेष ध्यान देने लग गई है । इंटीरियर में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा जो कि ऐपल कार play और एंड्रॉयड auto दोनों को support करता है । इसके अलावा सूमो गोल्ड 2025 के सभी वेरिएंट्स में आपको एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील का फीचर भी मिलेगा । टाटा सुमो गोल्ड को और अधिक प्रीमियम टच देने के लिए ड्यूल टोन डैशबोर्ड भी उपलब्ध है और 7 सीटर और 9 सीटर दोनों वेरिएंट में आपको लेदर सीट मिलेगी जिससे आपके कंफर्ट में चार चांद लग जाएंगे , इसको परफेक्ट फैमिली SUV बनाने के लिए इसके दो सीटिंग वेरिएंट मौजूद है 7 सीटर और 9 सीटर ।

Discover related posts

सुरक्षा और फीचर्स

सुरक्षा के मामले टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों के साथ कोई समझौता नहीं करता है यह तो जग जाहिर है , सेफ्टी के मामले में Tata Sumo 2025 को और भी अधिक एडवांस बनाया गया है। इसमें आपको डुअल एयरबैग्स, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिए गए हैं जो कि इसकी सेफ्टी पर विश्वाश जगाती है ।

Tata Sumo Gold की ड्राइविंग को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इसमें हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के मोड़ भी दिए गए है । साथ ही इसमें आपको रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इसे बच्चों और फैमिली की सेफ्टी के लिए उपयुक्त बनाती है । अगर इसके कलर ऑप्शन की बात करे तो इसमें आपको छः कलर ऑप्शन ( पर्ल व्हाइट ,मिडनाइट ब्लैक,ओशन ब्लू , फॉरेस्ट ग्रीन , सिल्वर और रेड ) देखने को मिलेंगे ।

कीमत और बाजार में लॉन्च

टाटा मोटर्स की इस नई धांसू SUV के launch का सबको इंतजार है और सभी इसकी क़ीमत को लेकर अटकलें लगा रहे है । आपको बता दे कि नई Tata Sumo Gold की एक्स-शोरूम की अनुमानित कीमत ₹4.59 लाख से लेकर ₹8 लाख के बीच रह सकती है। इसकी सीधी टक्कर बाज़ार में महिंद्रा की बोलेरो, मारुति की अर्टिगा और टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा जैसी गाड़ियों से होगी। हालांकि, लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे 2025 के जुलाई – अगस्त तक बाजार में उतारा जा सकता है।

क्यों खास है Tata Sumo 2025?

टाटा समूह ने ऑटो एक्सपो में इस सूमो के नए मॉडल को पेश किया था । यह नया मॉडल मजबूत boxy बॉडी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया जायेगा , साथ ही इसमें आधुनिक फीचर्स भी दिए गए है जो इसे मॉडर्न suv की लिस्ट में लाता है । इसका स्टाइलिश डिज़ाइन इसे एक ऑलराउंड पैकेज बनाते हैं। यह कार उन ग्राहकों के लिए एक परफेक्ट विकल्प होगी, जो कम बजट में एक प्रीमियम, सुरक्षित और भरोसे लायक SUV की तलाश कर रहे हैं।

Sunil Puri

Sunil Puri is a passionate content writer and blogger who transforms ideas into captivating narratives. Specializing in SEO-driven content, he crafts blogs, articles, and advertising copy that inspire action, drive traffic, and enhance brand visibility

Leave a Comment