डिजिटल इंडिया के निर्माण की दिशा में भारत सरकार ने हाल ही में एक और बड़ा कदम उठाते हुए PAN 2.0 परियोजना की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने इस परियोजना को मंजूरी दी है, जो न केवल आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल होगी, बल्कि Taxpayer पहचान की प्रक्रिया को भी सुरक्षित बनाएगी।
क्या है PAN 2.0 अपग्रेड
अब तक सभी के पास जो पैनकार्ड था वो अब पुराना हो जाएगा , अब उसकी जगह नया पैनकार्ड लेगा , इस नए पैनकार्ड की खासियत यह होगी कि इसमें एक QR कोड होगा जिसको स्कैन करने से यूजर की सारी जानकारी पता चलेगी। इसकी दुसरी खासियत यह होगी कि PAN 2.0 सभी तरह के बिजनेस ट्रांजेक्शन के लिए एक यूनिफाइड नंबर होगा । इसके अलावा इसमें अनेक फीचर्स जोड़े जाएंगे जिससे उपयोगकर्ताओं की परेशानियां खत्म हो जाएगी ।
PAN 2.0 किसको बनवाना पड़ेगा ?
वे सभी लोग जिनके पास पुराना वाला पैनकार्ड है उनको PAN 2.0 बनवाने की जरूरत नहीं होगी , इन्हें सिर्फ नए पैनकार्ड के पोर्टल पर PAN 2.0 के लिए एक रिक्वेस्ट करनी पड़ेगी । और जिनके पास अभी तक पैनकार्ड नहीं है उन्हें PAN 2.0 बनवाना पड़ेगा , इस प्रोसेस में इस बार यूज़र को कोई खर्च वहन नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
PAN 2.0 को कैसे अपलाई करे ?
- सबसे पहले Unified Portel पर विजिट करे
- जरूरत के हिसाब से अपनी जानकारी डाले
- जरूरी डॉक्युमेंट्स स्कैन करके अपलोड करे
- जानकारी को रिव्यू करके एप्लिकेशन को सबमिट करें
PAN 2.0 के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
- पहचान के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड
- address के लिए प्रूफ जैसे बिजली बिल , बैंक स्टेटमेंट या अगर किराए पर रहते हो तो रेंट एग्रीमेंट।
- जन्म तारीख के प्रूफ के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट।
अब तक कितने पैनकार्ड बने ?
1972 से लेकर अब तक Income tax act के सेक्शन 139 A के अंतर्गत करीब 78 करोड़ पैनकार्ड issue हो चुके है । जिसमें से 98% पैनकार्ड व्यतिगत थे ।
PAN 2.0 अपग्रेड के क्या फायदे है ?
- PAN 2.0 की सेवाएं पुराने वाले पैनकार्ड की तुलना में काफी तेज है ।
- इसमें user डाटा की जानकारी बहुत सुरक्षित है ।
- पुराने वाले पैनकार्ड को अपलाई करते समय ₹50 का शुल्क लगात था लेकिन यह शुल्क मुक्त है ।
- इस पैनकार्ड से टैक्स की व्यस्था सेंट्रलाइज्ड हो जाएगी जिससे यूजर और सरकार दोनों की समस्याएं खत्म हो जाएगी ।
Sunil Puri is a passionate content writer and blogger who transforms ideas into captivating narratives. Specializing in SEO-driven content, he crafts blogs, articles, and advertising copy that inspire action, drive traffic, and enhance brand visibility